स्वागत है दोस्तों आप सभी का हमारी एक और नई Golden Thoughts Of Life In Hindi, Motivational Thoughts In Hindi पोस्ट में। यहां पर आपको हमारी और से बहुत सारे Positive Quotes In Hindi, Motivational Lines Hindi, Golden Thoughts Of Life In Hindi जैसे अनेक प्रकार के गोल्डन थॉट देखने पढ़ने और शेयर करने को मिलेगे।
तो चलिए शुरू करे है हमारी आज के इन सभी Golden Thoughts Of Life In Hindi, Motivational Thoughts In Hindi को पढ़ना और दूसरों के साथ शेयर करना।
Contents
Golden Thoughts Of Life In Hindi | Motivational Thoughts In Hindi
ज़िदगी में हर और जीत तो चलती रहेगी,
मायने ये रखता है की आप हर सिचुएशन को केसे संभाल पाते हो।

जब तक आप जिंदा हो,
दुख आपका साथ नही छोड़ीगै।।
इसलिए जितना हो सके मजबूत बनो,
और हर दुख में भी एक खुशी डूंड लो।।
कौन चाहता है की वो न जीते,
लेकिन कुछ लोग मन को मार कर जीत जाते है,
और कुछ लोग मन की सुन कर हार जाते है।

दूसरों से ज्यादा अपने मन पर काम करो,
हर हार में एक सीख छुपी है,
उस सीख पर गौर करो।
Positive Quotes In Hindi | Motivational Lines Hindi
टूटे रिश्ते आपको बहुत कुछ रिखा जाते है,
और नई रिश्ते आपसे बहुत कुछ सीखना चाहते है।।
अगर इंसान खुद टूटा हो,
तो वो दूसरों को तोड़ने की कोशिश भी नही कर्ता।
क्योंकि वो जनता है की,
टूटने के बाद संभालना बहुत मुश्किल है।

जंग आज शुरू की है तुमने,
तो के तुम जीत ही जाओगे।
अगर हार से ही डरते रहे,
तो एक दिन सोचने हार जाओगे।
टूटा सपना भी अपना हो सकता है,
बस उसी सुनने पर काम करते जाओ।।
Motivational Thoughts For Students In hindi | Thought In Hindi For Students
नाकामयाबी को नही चाहता,
लेकिन आराम हर कोई चाहता है।।
काम कोई करना नहीं चाहता,
और जीतना ही कोई चाहता है।।

उतनी ही उड़ान भरो,
जहा से जमीन साफ दिखाई दे।।
वरना आसमान में ही को जाओगे,
फिर अंत में जमीन पर गड़े नजर आओगे।
जितना और हारना नीति का नियम है,
वरना इंसान भी आज भगवान की जगह होता।

तुहारी हार ही तुम्हारी जीत है,
क्योंकि उस हार में जीतने की सीख है।।
Positive Thoughts For Life In Hindi | Golden Thoughts Of Life In Hindi
कभी हारना मत यार,
यही तो है सफलता का सार,
समय करेगा जब तुमपे असफलता के वार,
तो तू बन जाओगे हार से लड़ने वाली तलवार ।
माना लिया की तुम कभी जीत नही सकते,
लेकिन अगर एक इंसान हो,
तो तुम कभी हार नही सकते।

खुद के बारे में सोचना भी एक कला है,
और ऐसा सोचना वाला इंसान ही एक दिन लोगो के दिलो में शापा है।
Successful बनाना है तो Alert रहिये दुनिया आपको Smart बना देगी I
Good Morning Motivation Hindi | Suvichar In Hindi For Students
समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है पता नहीं या तो हम में कुछ कमी आ जाती है या वो Acting अच्छी करने लगते है I

खुदा ने बहुत सी अच्छी चीज बनाई है उस में एक हमारा दिमाग भी है बस उसे Use करने के लिए बता देता तो हम भी करोड़पति बन जाते
हालातों ने जो Chapter सिखाया है उसके एक एक शब्द याद रहते है I

ज़िंदगी और Swimming में एक चीज Common है तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार I
Golden Thoughts Of Life In Hindi | Success Thought In Hindi
कुछ ऐसे भी है जो इशारों से दूसरों, के विचारों को दबा देते है I
किसान की भी क्या दुविधा छत टपकी है उसकी फिर भी बारिश की दुआ करता है I

मरने नहीं देती ज़िंदगी, जब तक जीना ना सीखा देती I
मैंने हिसाब में रहने वाले लोगों को बेहिसाब होते देखा है I
मैंने लोगों को बदलते नहीं बे-नकाब होते देखा है I
Best Thought In Hindi For Life | Thinking Quotes In Hindi
दर्द तब होती है, जब खुद को ठोकर लगती वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते दर्द नहीं I

एक दिन खुद की तलाशी ले ली ,जो भी मिली वो अपनी थी लेकिन अपनी नहीं लगी I
आज कल लोग Call करना भूल जाते है लेकिन हिसाब लगाना नहीं भूलते ।

ज़िंदगी चक्रव्यूह है, और मैं अभिमन्यु I
Best Motivational Thoughts In Hindi | Study Thought In Hindi
सुकून ढूंढ रहा हूँ थोड़ा, वैसे तो ज़िंदगी ने दिया बहुत खुश है I

बातें में भी आम ही करता हूँ बस समझने वाले इसे खास बना देते है।।
कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ I
अब जो वो मिले उसकी दुनियां ठहर जानी चाहिए I

चलने की कोशिश कर रहा हूँ, ज़िंदगी जिस रस्ते पर ले जाना चाहती है I
इन्हे भी पढ़ो :-
143+ ✅ Zindagi Shayari In Hindi | Life Status In Hindi | Zindagi Status
Golden Thoughts in Hindi For Success | Life Thoughts In Hindi
ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर, सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है I
कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते है इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है I

पहले पड़ती थी, बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती I
दिमाग के भी Bandage होने चाहिए I कुछ लोग शरीर से नहीं दिमाग से पैदल होते है I
Golden Words For Life in Hindi | THOUGHTS Of Life In Hindi
औरों को ढूंढते – ढूंढते मैंने खुद को पा लिया दुनिया के इस भीड़ में I

बाद में बस यादें आती है वक्त नहीं, इसलिए जी लो हर एक लम्हा I
जो हाशिल नहीं होती है बस वही याद रह जाती है बाकी देती तो बहुत कुछ है ज़िंदगी I

गलती करने वाला गलत नहीं है, कुछ नहीं करने वाला गलत है I
Hindi Motivational Lines | Motivation Slogan In Hindi
लोग कहते है ज़िंदगी मिली है अपने हिसाब से जीने के लिए, लेकिन वही लोग सुबह होते ही किसी और के हिसाब से जीने चले जाते है I
हर कोई परेशान है मेरे ज्यादा बोलने से, और मैं परेशान हूँ अपने अंदर के ख़ामोशी से I

कुछ इस तरह मैंने अपने ज़िंदगी आसान बना ली, किसी को माफ़ कर दिया और किसी से माफ़ी मांग ली II
बस बातें अपने जैसे करते है बांकी पराये सब है I
Motivational Thoughts In Hindi With Pictures
खुद को हराना किसी और को हारने से ज्यादा अच्छा है I

उसूल और मान्यताएं अलग नहीं होते, तो दुनियां में ना कोई आस्तिक होते ना कोई नास्तिक होते, हर कोई वास्तविक होते I
ज़िंदगी देती बहुत कुछ है सबको लेकिन याद उसी को रखते है जो हासिल ना हो पाती है I

कल रात ज़िंदगी मेरे सपने में आई थी और कहा कब तक चलेगा किसी और के पीछे अब खुद के पीछे चल I
Best Motivational Lines In Hindi | Golden Thoughts In Hindi
उन्होंने हमें पढ़ के इस तरह रख दिया जैसे लोग पुराने अखबार को रख देते है I
अगर किसी की आस ना हो तो, ज़िंदगी में बड़ी से बड़ी गम भी छोटी ही लगती है I

समंदर जैसी इस दुनिया में, हम कागज का नाव लिये चल रहे है I
आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता, मझे समझ नहीं आता की busy वक्त हो गया है या आदमी ।।
Motivational Thoughts In Hindi And English
समझ में आ गया तो क्या परखना, नहीं आया तो परख के देख ले, फिर समझ में आ जायेगा I

रास्ता सही होनी चाहिए क्योकि कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है ।।
जहाँ उम्मीद नहीं होती, वहां तकलीफ की कोई गुंजाइश भी नहीं होती।

खुद के ख्वाबों का कत्ल कर दिया, किसी और की पूरी करने के लिए I
इन्हे भी पढ़ो :-
Top 100+ 🌈 Life Status In Hindi | जिंदगी के लिए सुविचार 2021 | मोटिवेशनल स्टेटस
Good Morning Motivational Message In Hindi | Golden Thoughts
लफ्ज किसी और के अब असर नहीं करते हम पर, अपने ही अल्फाजों में कैद हो गए इस कदर I
डर लगता है इस ज़माने से की किस बात पर सौदा कर ले I

जो रोज मिलते है वो जानते नहीं, और जो जानते है वो रोज मिलते नहीं I
काम करने की आदत ही आपको सफल बना सकती है I
Good Morning Motivation Thought In Hindi | Motivational Thoughts In Hindi
ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है I
बुरे इंसान ज़िंदगी में अक्सर अच्छा तजुर्बा दे कर जाते है I
ज़िंदगी को सुलझाते – सुलझाते, मैं खुद उलझ गया I
चंद लम्हें अपने और अपनों के साथ गुजार ले, क्या पता फिर मौका मिले या ना मिले I
इन्हें भी पढ़ो :-
Motivational Speech Whatsapp Status In Hindi 2021 By MoTivATion kiNg
Good Morning Motivation Images In Hindi | Best Thoughts In Hindi For Students
गलतियों का मकसद बिगड़ना नहीं सुधारना होता है, ये जिंदगी का मायने ज़िंदगी के तजुर्बे सिखलाती है I
ज़िंदगी में कामयाबी लकीरों से नहीं, माथे के पसीने से मिलती है I
जो पैसे से भी हासिल ना हो सके, कुछ ऐसा शौख रखता हूँ, ज़िंदगी के हर उलझों के लिए आपने आप को तैयार रखता हूँ I
मेहनत करते रहो, ज़िंदगी आज नहीं तो कल मौका तुझे भी देगी I
Positive Thoughts About Life In Hindi | Thought With Golden Words Hindi
तुम्हारी आज की ख़ामोशी, कल शोर मचाएगी I
कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में, सपने देखने से ही शुरू होती है।
समंदर की कहाँ हार होती है, अगर कागज की कश्ती पार होती है I
जब कुछ भी तय करना हमारी हाथों में नहीं I तो मंजिल को भी रास्ता तय करने दो I
इन्हे भी पढ़ो :-
Powerful 🔥 Motivational Video Shayari In Hindi For Whatsapp Status
धन्यवाद Golden Thoughts Of Life In Hindi पढ़ने के लिए
उम्मीद है आप सभी को हमारे ये सारे Golden Thoughts Of Life In Hindi, Motivational Thoughts In Hindi, Positive Quotes In Hindi बेहद अच्छे लगे होंगे और आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। आप इन सभी Golden Thoughts Of Life In Hindi को दूसरों के साथ भी आसानी के साथ शेयर कर सकते हो।
हमे Feedback दो
अगर आपको हमारे ये सारे Golden Thoughts Of Life In Hindi, Motivational Thoughts In Hindi, Positive Quotes In Hindi, Motivational Lines Hindi अच्छे लगे है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कीमती फीडबैक ज़रूर शेयर करे।
😊 आपका दिन शुभ हो 😊