स्वागत है दोस्तो आप सभी का हमारी एक और नई 2021 Positive Thoughts In Hindi, Positive Quotes In Hindi 2021, Positive Life Quotes In Hindi पोस्ट में। यहां पर आपको हमारी और से बहुत सारे Positive Quotes In Hindi 2021, Positive Life Quotes In Hindi, Positive Inspirational Quotes In Hindi, Positive Attitude Quotes In Hindi 2021, Thought Of The Day Motivational In Hindi देखने पढ़ने और शेयर करने को मिलेगे।
तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है हमारे इन सभी Positive Thoughts In Hindi, Positive Quotes In Hindi 2021, Positive Life Quotes In Hindi, Positive Inspirational Quotes In Hindi पढ़ना और शेयर करना।
Contents
Positive Thoughts In Hindi | Positive Quotes In Hindi 2021
जिंदगी एक आइना है
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे..

आज मुश्किल है
कल थोड़ा बेहतर होगा
बस उम्मीद मत छोड़ना
भविष्य जरुर बेहतरीन होगा..
Positive Life Quotes In Hindi | Positive Inspirational Quotes In Hindi
जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!..

लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं..
Positive Attitude Quotes In Hindi 2021 | Thought Of The Day Motivational In Hindi
जब तक आप
अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की वजह
दुसरो को मानते हैं
तb तक आप
अपनी समस्याओं और कठिनाइयो को
मिटा नही सकते हैं।

किसी ने बहुत अच्छी बात कही है
मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि
मैं ज्यादा समझदार हूँ।
बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में
ग़लतियाँ तुमसे ज्यादा की हैं।
Positive Good Morning Quotes In Hindi | Positive Attitude Shayari In Hindi 2021
जिसने कभी विपत्तियां नहीं देखीं
उसे अपनी ताकत का कभी अहसास नहीं होगा..

जिंदगी वो हिसाब है,
जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता,
इसलिए आज में ही सुधार करें
और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें..
Positive Motivational Quotes In Hindi | Positive Thoughts For Life In Hindi
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!!

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”..
Positive Status In Hindi 2021, Positive Thinking Quotes In Hindi
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर इंसान
को बहुत मजबूत बनाती है..

गलती नीम की नहीं
कि वो कड़वा है
खुदगर्जी जीभ की है कि
उसे मीठा पसंद है..
Positive Life Status In Hindi | Positive Shayari In Hindi 2021
“अवसर “और “सूर्योदय “
जल्दी जागने वालो को ही
दिखाई पड़ती हैं
देर से जागने वाले अक्सर इसे
खो दिया करते हैं।

दुनिया का सबसे अच्छा गहना है “परिश्रम”
और सबसे अच्छा जीवन साथी है “आत्मविश्वास”..
Good Morning Positive Thoughts In Hindi | Good Morning Images With Positive Words In Hindi
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता..

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!!
इन्हे भी पढ़ो :- 100+ ✅ Life Thoughts In Hindi | लाइफ स्टेटस इन हिंदी 2021 | Suvichar In Hindi
Positive Attitude Status In Hindi 2021 | Positive Thinking Status In Hindi
पाप निःसंदेह बुरा है
लेकिन उससे भी बुरा है
पुण्य का अहंकार..

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करने में है जिसे लोग कहते हैं
“तुमसे ना हो पायेगा Munna! “
Positive Status Hindi 2021 | Positive Thoughts About Life In Hindi 2021
लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?

अच्छा काम करते रहो
कोई सम्मान करे या ना करे
“सूर्योदय “तब भी होती हैं
जब करोड़ो लोग सोए होते हैं।
Good Morning Positive Quotes In Hindi | Be Positive Quotes In Hindi
अच्छे स्वास्थ्य में शरीर रखना
एक कर्तव्य हैं
अन्यथा हम अपने मन को मजबूत और साफ
रखने में सक्षम नही हो पाएंगे।

लोगों की निंदा से परेशान होकर,
अपना रास्ता ना बदलना
क्यूंकि सफलता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है..
Best Positive Quotes In Hindi 2021 | Positive Thoughts Hindi And English
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं..

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा..
Positive Lines In Hindi | Positive Attitude Status Hindi 2021
“मिट्टी “
की पकड़ ही मजबूत होती है
“संगमरमर “पर तो हमने
अनेकों को फिसलते देखा है।

सोच
अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर
नजरिये का नहीं..
Good Thinking Status In Hindi | Good Night Positive Thoughts In Hindi
त्याग के बिना कुछ भी पाना
संभव नहीं है क्योंकि
एक सांस लेने के लिए भी पहली सांस
छोड़नी पड़ती है।

रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!
Positive Thoughts Images In Hindi 2021 | Positive Thoughts Quotes In Hindi
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता..

कोई फर्क नहीं पड़ता कि
आपका कितना मुश्किल अतीत रहा है।
आप हमेशा
फिर से शुरूवात कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ो :- 100+ 🎯 Zindagi Status In Hindi 2021 🔥 UPDATED 🔥 | जिंदगी स्टेटस इन हिन्दी
Peace Of Mind Quotes In Hindi | Positive Message In Hindi 2021
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है..

दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती..
Good Positive Thoughts In Hindi | Positive Thought Of The Day In hindi
भाग्य के दरवाजे
पर सर पीटने से बेहतर है
कर्मों का तूफान पैदा करें
“दरवाजे “अपने आप खुल जायेंगे।

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
* आनंद में वचन मत दीजिये
* क्रोध में उत्तर मर दीजिये
* दुःख में निर्णय मत लीजिये..
Positive Thoughts In Hindi Status 2021 | Positive Quotes In Hindi About life
आपका जन्म
गौरवशाली कार्य करने के लिए हुआ है
अपने आपको
कभी भी छोटा नहीं समझें।
जीतने का मतलब वही जानता है
जिसने हार देखी हो।
Bk Shivani Positive Thoughts In Hindi | Positive Attitude Thoughts In Hindi 2021
हर सुबह एक खूबसूरत दिन हैं
कल का भविष्य
बनाने के लिए पुरे दिन
रौशनी फैलाओ।

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है..
Positive Thoughts In Hindi For life | Best Positive Thoughts In Hindi
खुद पर विजय प्राप्त करना
लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।
आज तुझ पर हंस रहे हैं जो लोग
वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे
कर के दिखा दे कोई कमाल
तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे।
इन्हे भी पढ़ो :- 200+ Inspirational Quotes In Hindi 2021 | Motivational Thoughts In Hindi
Morning Positive Thoughts In Hindi 2021 | Quotes On Positivity In Hindi
सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का
बहाव चलाती हैं पर
जिस मछली में जान में होती हैं वह अपना रास्ता
खुद तय करती हैं।

मिलता तो
बहुत कुछ है इस जिंदगी में
बस हम गिनती
उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।
Positive Thinking In Hindi Status | Positive Thoughts Status In Hindi 2021
भीड़ से कुछ अलग करो
तभी लोग आपको देखेंगे।
तुम्हारा समय सिमित हैं इसलिए इसे
किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत करो।
Positive Quotes In Hindi Images | Positive Love Quotes In Hindi
दूर से हमें
आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं
क्योकि सफलता के रास्ते
हमारे लिए तभी खुलते हैं जब हम उसके
बिल्कुल करीब पहुच जाते हैं।

जीवन में कभी भी
किसी को बेकार ना समझे क्योंकि
बंद पड़ी घड़ी भी
दिन में दो बार सही समय को बताती है ..
Positive Thinking Shayari 2021 | Hindi Shayari On Positive Attitude
हर जलते दीये तले अंधेरा होता है
हर रात के पीछे सवेरा होता है
लोग डर जाते हैं मुश्किलों को देखकर पर
हर मुश्किल के पीछे
सफलता का सवेरा होता हैं।
कामयाब लोग
अपने फैसले से दुनिया बदल देते है
जबकि नाकामयाब लोग
दनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।
Positive Attitude Quotes In Hindi for girl | Positive Thinking Quotes For Whatsapp dp in hindi 2021
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती
मृत्यु तभी होती है
जब तैरना नहीं आता
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती
समस्या तभी बनती है
जब उनसे निपटना नहीं आता।

जो चाहो वो हर बार मिल जाए तो
Jiन्दगी और ख्वाब
में फर्क क्या रह जाएगा।
Positive Quotes In Hindi 2021 | Positive Life Quotes In Hindi
“इंसान “
तब समझदार नहीं होता
जब वह बड़ी -बड़ी बाते करने लगता है
बल्कि समझदार तब होता है
जब वह छोटी -छोटी बातों को समझने लगता है।
हथेली पर रखकर नसीब
हर शख्स अपना मुकद्दर ढूंढता है
सीखो उस समुन्दर से
जो टकराने में लिए पत्थर ढूंढता है।
इन्हे भी पढ़ो :- 100+ 🏆 Success Hindi Quotes 2021 | Quotation In Hindi & सफलता सुविचार
Positive Inspirational Quotes In Hindi | Positive Attitude Quotes In Hindi 2021
ब्रम्हाण्ड की सारी शक्तियाँ पहले से ही हमारी है
वह हम ही है जो अपनी
आँखों पर हाथ रख लेते है और फिर रोते है
कि कितना अंधकार है।

असफलता और सफलता
दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में
और असफल होने पर सीख के रूप में।
Thought Of The Day Motivational In Hindi | Positive Good Morning Quotes In Hindi
धन से हम जीवन की सारी सुख -सुविधा
तो हासिल कर सकते है
पर जीवन में सुकून केवल अच्छे
कर्मो से ही आता है।
लोगों को उसी रूप में स्वीकार करें
जैसे वे हैं स्तिथियों को नहीं I
“स्थितियां तो बनती और बिगड़ती रहती हैं “
Positive Attitude Shayari In Hindi 2021 | Positive Motivational Quotes In Hindi
किसी अच्छे इंशान से
हद से ज्यादा बुरा सुलूक ना करे क्योकि
सुन्दर कांच जब टूटता हैं
तो धारदार हथियार बन जाता हैं।

मंजिल नही मुझे तो राह से मिलना हैं
दुनिया के साथ किसको जीना है
मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना हैं।
Positive Thoughts For Life In Hindi | Positive Status In Hindi 2021
हमेशा
अपनी बात कहने का अंदाज
खूबसूरत रखो
ताकि
जवाब भी खूबसूरत सुन सको।
उत्पन्न और नष्ट होने वाली वस्तु को
लेकर अपने आप को
बड़ा अथवा छोटा मानना बहुत
बड़ी भूल है।
Best Positive Quotes In Hindi 2021 | Positive Thoughts Hindi And English
साहब ! घायल तो यहां
हर एक परिंदा हैं..
मगर जो फिर से उड़ सका
वही जिन्दा हैं..

“चिंता “
इतनी करो की काम हो जाये
इतनी नहीं की
“जिंदगी “तमाम हो जाये।
Positive Lines In Hindi | Positive Attitude Status Hindi 2021
“ख्वाहिशे “भले पिद्दी सी हो
पर उसे पूरा करने के लिए
“दिल ” जिद्दी होना चाहिए।
जो पानी से नहायेगा
वो सिर्फ लिबास बदल सकता हैं
लेकिन
जो पसीने से नहायेगा
वो इतिहास बदल सकता हैं..
Good Thinking Status In Hindi | Good Night Positive Thoughts In Hindi
“खुशियाँ “चंदन की तरह होती है किसी और के
माथे पर लगाओ तो
अपनी उंगलियाँ भी महक उठती हैं।

धन को बर्बाद करने पर तो आप
केवल निर्धन होते हैं
लेकिन समय को बर्बाद करने के बाद
आप अपने जीवन का
एक हिस्सा गंवा देते हैं।
Positive Thoughts Images In Hindi 2021 | Positive Thoughts Quotes In Hindi
अकेले ही लड़नी होती हैं ज़िन्दगी की लड़ाई
क्योकि लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ नही।
अच्छे मित्र,अच्छे रिश्तेदार,और अच्छा विचार
जिसके पास होता है
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती।
Peace Of Mind Quotes In Hindi | Positive Message In Hindi 2021
दूसरों की सोच से अधिक
कर दिखाना ही
आपकी असली सफलता है।

जो व्यक्ति निरन्तर शोक करते रहते है
उन्हें जीवन में कभी सुख नहीं मिलता ..
इन्हे भी पढ़ो :– 100+ 🎯 Shayari Motivational Hindi | Motivational Status In Hindi & हिंदी सुविचार
Positive Thought Of The Day In hindi | Positive Thoughts In Hindi Status 2021
“बुरा समय “आपके जीवन के उन सत्यों से
सामना करवाता है
जिनकी आपने अच्छे समय में कभी
कल्पना भी नहीं की होती है।
सच्चाई के लिए कुछ भी
छोड़ देना चाहिए
पर किसी के लिए भी सच्चाई
नही छोड़नी चाहिए।
Positive Quotes In Hindi About life | Bk Shivani Positive Thoughts In Hindi
भूल करके इंसान सीखता तो है
पर इसका ये मतलब नहीं कि वह जीवनभर
भूल करता ही जाए
और कहे कि हम सीख रहे है !

“सफल लोग “
कोई अलग काम नहीं करते
वो बस
अलग तरीके से काम करते है।
Positive Attitude Thoughts In Hindi 2021 | Positive Thoughts In Hindi For life
“ज्ञान “
इसलिए नही होता की
हम अतीत की व्याख्या करते रहे
“ज्ञान “
तो भविष्य के निर्माण
करने के लिए होता हैं।
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था
अपनी जिंदगी
ऐसे जिओ की तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोये
और तुम जश्न मनाओ।
Best Positive Thoughts In Hindi | Morning Positive Thoughts In Hindi 2021
काम करने से पहले सोचना
-बुद्धिमानी
काम करते हुए सोचना
-सतर्कता
और काम करने के बाद सोचना
-मूर्खता..

“परिवर्तन “
कभी भी पीड़ादायक नहीं होता
केवल
परिवर्तन का विरोध पीड़ादायक होता है।
Quotes On Positivity In Hindi | Positive Thinking In Hindi Status
“इंशान “
असफल तब नहीं होता जब वह हार जाता है
बल्कि असफल तब होता है
जब वो यह सोच लेता है की वह अब
जीत ही नहीं सकता।

“गलतियाँ “जीवन का एक हिस्सा हैं
पर इसे स्वीकारने का
“साहस “बहुत कम लोगो में होता हैं।
इन्हे भी पढ़ो :– 200+ 🏆 Success Quotes Hindi | सफलता के सुविचार | Hindi Success Shayari
धन्यवाद Positive Quotes In Hindi 2021 पढ़ने के लिए
उम्मीद है आप सभी को हमारी ये सारे Positive Thoughts In Hindi, positive Quotes In Hindi 2021, positive Life Quotes In Hindi, Positive Inspirational Quotes In Hindi, Positive Attitude Quotes In Hindi 2021 बेहद अच्छे लगे होंगे। और आप इन सभी Thought Of The Day Motivational In Hindi दूसरों के साथ जरूर शेयर करोगे।
हमे Feedback दो
अगर आपको हमारे ये सारे Positive Thoughts In Hindi, Positive Quotes In Hindi 2021, Positive Life Quotes In Hindi अच्छे लगे है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना कीमती फीडबैक जरूर शेयर करे।
😊 आपका दिन शुभ हो 😊