स्वागत है दोस्तो आप सभी का हमारी एक आई नई Thought In Hindi पोस्ट में। यहा पर आपको हमारी और से बेहरीन Motivational Thoughts In Hindi, Thought Of The Day In Hindi, Good Thoughts In Hindi देखने पढ़ने और शेयर करने को मिलेगे।
जिंदगी बहुत ही अनमोल होती है, क्योंकि ये हमे केवल एक ही बार मिलती है। आपको अपनी जिंदगी को अपने विचारों के साथ बेहतरीन बनाना पढ़ता है। अगर आपको ये ही नहीं पता की आपकी जिंदगी का महत्व क्या है तो आप कुछ भी हासिल नहीं कर सकते।
इसलिए आज की इस Thought In Hindi पोस्ट के जरिए हम आपको जिंदगी के कुछ महत्वपूर्ण Motivational Thoughts In Hindi, Thought Of The Day In Hindi पेश करने जा रहे है।
Contents
Thought In Hindi | जिंदगी के लिए सुविचार
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।

सबके चेहरे में वह बात नहीं होती,
थोड़े से अंधेरे से रात नहीं होती,
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
पर क्या करें उन्हीं से मुलाकात नहीं होती।
Motivational Thoughts In Hindi
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।

जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
Thought Of The Day In Hindi
नहीं पता कौन सी बात आखरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,
याद करके इसलिए सोते हैं, सबको
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो।

वक्त ने बता दी लोगों की औकात,
वरना हम भी वो थे,
जो सबको अपना कहते थे।
Good Thoughts In Hindi
अच्छे लोग हमेशा साथ रहते है,
दिलो में भी,लफ्जो में भी,
और दुआओ में भी,
और आप उन में से एक हो।

पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं।
Positive Thoughts In Hindi
तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना याद करता है,
ये आपको बता पाना मुश्किल है।

हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कर दिया,
पर अब हम बुरे बन गए हैं,
ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कह दे।
Good Morning Thoughts In Hindi
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,
क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है।

हद से बढ़ जाए तालुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं।
इन्हें भी पढ़ो :- 99+ Truth Of Life Quotes In Hindi, Motivational Thoughts
Golden Thoughts Of Life In Hindi
अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।

नाम नहीं लूंगा किसीका,
मगर थे तो सब मतलबी।
Life Thoughts In Hindi
अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि दुनिया में
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।

क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वह दर्द क्या समझेंगे।
Positive Quotes In Hindi
मेरे अपनों ने धक्का मारा,
मुझे डुबोने के लिए,
फायदा यह हुआ साहब,
मैं तैरना सीख गया।
जो कह दिया वो अल्फ़ाज़ थे, जो कह ना सके वो जज्बात थे,
जो कहते कहते ना कह पाए वो अहसास थे।
Love Thoughts In Hindi
हम अपनी मिसाल खुद है,
किसी और के तरह बनने का,
कोई शौक नहीं हमें।

बहुत मुश्किल होता है वो लम्हा,
जब आप टूट रहे हो और मुस्कुराना
आपकी मजबूरी बन जाए।
Sad Thoughts In Hindi | Best Thought In Hindi
साहब घायल तो यहाँ हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है।
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत खोने के बाद।
Thought In Hindi And English
एक बात बोलू
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।

कभी हारने का इरादा हो तो,
उन लोगों को याद कर लेना,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।
Nice Thought In Hindi
जब आप अपने दोस्त को बोलो मै ठीक हूँ
और वह दोस्त आपकी तरफ देख कर बोले हो गया,
चल अब बता प्रॉब्लम क्या है।
मिल सके आसानी से,
उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकदर में लिखा ही नहीं।
Motivational Lines In Hindi
हौसला होना चाहिए,
बस जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है..

रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वह होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है।
इन्हे भी पढ़ो :- 299+ Unique New Life Status In Hindi And English 2021 – ज़िन्दगी के लिए विचार
Morning Thoughts In Hindi
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से की दोस्ती को निभाएंगे।
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना कमजोर तेरा वक्त है,
तू नहीं।
Attitude Thoughts In Hindi
काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

अपने रिश्तो की और पैसों की कदर एक समान करें,
क्योंकि दोनों कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना आसान है।
Suvichar In Hindi For Life
यह सोच कर दुखी ना हो कि लोग आपको नहीं समझते,
क्योंकि तराजू से से वजन को मापा जा सकता है,
गुणवत्ता को नहीं।
ए दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
Motivational Thoughts In Hindi For Students
जीवन में सुख, आनंद मिले तो शुक्र करो,
ना मिले तो सब्र।

जो होने वाला है वह होकर ही रहता है
और जो नहीं होने वाला बहुत वह कभी नहीं होता,
ऐसा निश्चय जिनकी बुद्धि में होता है,
उन्हें चिंता कभी नहीं सताती।
Thoughts In Hindi For Students
भगवान सिर्फ वहीं नहीं है जहाँ हम प्रार्थना करते हैं,
भगवान वहाँ भी है जहाँ हम पाप करते हैं।
मेहनत करो तो धन बने,
शब्द करो तो काम,
मीठा बोलो तो पहचान बने,
इज्जत करो तो नाम।
Good Night Thought In Hindi
हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो,
क्योंकि नसीब उनका भी होता है,
जिनके हाथ नहीं होते।

घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है।
इन्हे भी पढ़ो :- 143+ ✅ Zindagi Shayari In Hindi | Life Status In Hindi | Zindagi Status
New Thought In Hindi
कभी माता-पिता की याद आए तो,
भाई-बहन मिलकर बैठा करो,
किसी के चेहरे पर माँ मुस्कुराती नजर आएगी,
किसी के लहजे में पिता दिख जाएगा।
कभी मौका मिला तो हम किस्मत से जरूर शिकायत करेंगे,
क्यों छोड़ जाते हैं वह लोग,
जिन्हें हम टूटकर चाहते हैं।
Sandeep Maheshwari Thought
जिससे प्यार करो और
उसे पा लिया जाए तो
इसे किस्मत कहते है,
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी
उसी से प्यार करो तो
इसे मोहब्बत कहते है।

कर्म तेरे अच्छे हैं तो किस्मत तेरी दासी है,
नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है।
Inspirational Thoughts In Hindi
जो गिरकर संभल जाता है,
वह अक्सर जिंदगी को समझ जाता है।
जीवन ना तो भविष्य में है
और ना ही अतीत में है जीवन,
जीवन तो केवल वर्तमान में है।
Emotional Thoughts In Hindi
तूफान का भी आना जरूरी है जिंदगी में,
तब जा कर पता चलता है,
”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता है
और “कौन” हाथ पकड़ कर।

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।
Friendship Thoughts In Hindi
नहीं मिला कोई तुम्हारे जैसा आज तक भी पर तकलीफ इस बात की है,
मिले तुम भी नहीं।
जिंदगी भर याद रहता है,
मुश्किल में साथ देने वाला,
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।
Beautiful Thoughts In Hindi
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।

जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है,
खुली आँखो में वही सपना होता है।
इन्हें भी पढ़ो :- 70+ 🥺 Emotional Quotes In Hindi On Life | इमोशनल स्टेटस इन हिंदी | हिंदी शायरी
Krishna Thoughts In Hindi
लोग सूरत पे मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क है।
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
Thought Of The Day In Hindi And English
जिंदगी मे जो हम चाहते है,
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन जिंदगी का सच है,
की हम भी वही चाहते है,
जो आसान नही होता।

अगर पैसे और संबंध
दोनों में से एक को महत्व देना पड़े,
तो जनाब संबंध बचाना,
पैसे तो आते जाते रहेंगे।
Thought In Hindi Motivational
एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए।
इतना भी आसान नहीं होता,
अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,
जब हम खुद को जीने लगते है।
Latest Thought In Hindi
इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है,
जब होता है बेहिसाब होता है।

हमे जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,
यदि आपके पाँव में जूते नहीं हैं तो अफसोस मत कीजिए,
दुनिया में कई लोगों के पास तो पाँव ही नहीं है।
Funny Thoughts In Hindi
जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।
जिद चाहिए जीतने के लिए,
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है।
इन्हें भी पढ़ो :- 90+ GOLDEN THOUGHTS OF LIFE IN HINDI & जिंदगी के लिए गोल्डन कोट्स इन हिंदी
Happy Thoughts In Hindi
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब कहानी है ये “ज़िंदगी” का
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया।

लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,
की दोस्ती दिल पर सवार हो जाये,
हम कहते है की दोस्ती इतनी करो,
की दुसमन को भी तुमसे प्यार हो जाये।
Great Thoughts In Hindi
एक ताजगी, एक एहसास, एक खूबसूरती,एक आस,
एक आस्था,एक विश्वास
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत।
Good Morning
जिंदगी खेलती उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सब के एक से है,
लेकिन हौसला सब के अलग-अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।
Thoughts In Hindi With Meaning
झगड़ा तभी होता है,
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है,
जब प्यार होता है।

बीता हुआ हर लम्हा जिंदगी को समझने का एक अच्छा मौका है,
आने वाला हर लम्हा जिंदगी को जीने का दूसरा मौका है।
सुप्रभात
Small Thoughts In Hindi
लोगों ने कई कोशिश कि मुझे मिट्टी में दबाने कि,
उन्हें नहीं मालूम कि मैं बीज हूँ,
आदत है मेरी बार-बार उग जाने की।
सुप्रभात।।
इन्हें भी पढ़ो :- 100+ ✅ Life Changing Quotes In Hindi | Life Status Change Hindi & लाइफ कोट्स
धन्यवाद Thought In Hindi पढ़ने के लिए
उम्मीद है आपको हमारे एक सभी Motivational Thoughts In Hindi, Thought Of The Day In Hindi से कुछ न कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा। आप इन सभी Thought In Hindi, Motivational Thoughts In Hindi अपने किसी ख़ास इंसान को आसानी से शेयर कर सकते है।
हमे Feedback दो
अगर आपको हमारे इन सभी Thought In Hindi, Motivational Thoughts In Hindi कुछ नया सीखने को मिला हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके अपना कीमती फीडबैक जरूर शेयर करो।
😊 आपका दिन शुभ हो 😊